कवर्धा : DEO जिला कार्यालय के मंथनकक्ष में बुधवार को शाम 4 बजे जिला शिक्षा अधिकारी राकेश पाण्डेय द्वारा नवीन शिक्षा सत्र की तैयारी पर अतिआवश्यक बैठक लिया गया। जिला कार्यालय से सहायक संचालक श्री एम. के. गुप्त, यू. आर. चन्द्राकर और प्रशासक सतीश यदु की उपस्थिति मे प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारियों, सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं खण्ड स्रोत समन्वयकों की आवश्यक बैठक ली गई। बैठक मे शाला प्रवेश उत्सव की तैयारी एवं जिले अंतर्गत संचालित शासन की महत्वपूर्ण विभागीय योजनाओं की प्रगति संबंधी अद्यतन जानकारी की समीक्षा की गई। बैठक में निःशुल्क गणवेश वितरण, निःशुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण, माध्यान्ह भोजन अंतर्गत चावल, सोया बड़ी की मांग, रसोईया मानदेय, कुकिंग काष्ट की भुगतान की स्थिति तथा फोर्टिफाईड चावल, शाला भवन की स्थिति, शाला की साफ-सफाई, वृक्षारोपण, शाला मरम्मत कार्य आहाता, पेयजल, शौचालय, छात्रवृत्ति, जाति प्रमाणपत्र आदि की समीक्षा की गई।
विकासखण्ड स्तर पर संचालित विभिन्न योजनाओं एवं गतिविधियों के समुचित संचालन के लिए नोडल अधिकारी एवं कक्ष प्रभारी संबंधी जिम्मेदारी जिला कार्यालय को प्रेषण की जानकारी पर चर्चा की गई। निःशुल्क पाठ्यपुस्तक एवं निःशुल्क गणवेश की प्राप्ति एवं वितरण की अद्यतन स्थिति तथा विद्यालय भवन व मरम्मत योग्य शाला भवन की स्थिति तथा नए शिक्षा सत्र 2022 में शालाओं का निरीक्षण एवं मानीटरिंग पर विस्तृत चर्चा की गई। जाति प्रमाण पत्र की विद्यार्थीवार आनलाईन प्रविष्ठि, आर.टी.ई अंतर्गत अध्ययनरत विद्यार्थी एवं निजी विद्यालयों की सत्यापन तथा शाला प्रवेश उत्सव व बालवाड़ी की तैयारी पर चर्चा के साथ ही पोर्टल पर विभागीय योजनाओं का नियमित अद्यतन तथा शैक्षिक गुणवत्ता उन्नयन विषयक कार्ययोजना पर समीक्षात्मक चर्चा गई। बैठक में विभिन्न स्तरों पर तिथिवार बैठक का आयोजन व समुचित क्रियान्वयन संबंधी विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2022 का आनलाईन प्रविष्ठियां 20 जून तक पोर्टल पर पूर्ण कराने संबंधी चर्चा के साथ ही अन्य आवश्यक बिन्दुओं पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा चर्चा किया गया तथा बिन्दुवार पालन प्रतिवेदन समय-सीमा मे प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया।