कवर्धा : छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जिला मुख्यालय से लगे भागुटोला गांव में एक परिवार फूड प्वॉजनिंग का शिकार हो गया है. परिवार के बच्चे और बुजुर्ग समेत 9 लोग फूड प्वॉइजनिंग के शिकार हुए हैं.
मिली जानकारी के अनुसार परिवार के लोगों की अचानक तबीयत बिगड़ गई. सभी लोग एक एक कर उल्टी और पेट दर्द से तड़पने लगे. हालत बिगड़ता देख रात तीन बजे डॉयल 112 की पुलिस टीम को मामले की जानकारी दी.
सूचना के बाद डॉयल 112 की पुलिस टीम संजीवनी एक्सप्रेस 108 को लेकर घटना स्थल पहुंची. जहां परिवार के मुखिया गौकुर साहू ने बताया कि रात मे उन्होंने बास पिहरी की सब्जी खाई थी. भोजन करने के बाद सभी सो गए, फिर रात दो बजे एक-एक कर सभी पेट दर्द और उल्टी करने लगे. सभी की हालत गंभीर हो गई.
बताया जा रहा है कि परिवार के सभी लोगों ने पिहरी सब्जी समझ कर जहरीला पदार्थ खा लिया था, फिर सभी को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया. फिलहाल सभी का इलाज जारी है, लेकिन स्थिति नाजुक बनी हुई है.
कौन हैं बीमार ?
फूड प्वॉइजनिंग के शिकार हुए भागुटोला गांव के रहने वाले गौकुर साहू उम्र 50 साल, आरती साहू 19 साल, भक्ति साहू 17 साल, बिंदा साहू 05 साल, उमेसवारी साहू 05 साल, दामेश्वरी साहू 05 साल, प्रतिभा साहू 06 साल, राधिका साहू 27 साल,रामानंद साहू 17 साल सभी का जिला अस्पताल मे इलाज जारी.