रेलवे प्रशासन की बढ़ती मनमानी: आज फिर किया 8 ट्रेनों को रद्द, जानिए रद्द ट्रेनों की सूची...


रायपुर | रेलवे प्रशासन रेल यात्रियों के साथ कैंसिल-कैंसिल का खेल खेल रखे हैं | रोजाना किसी न किसी कारण से ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है | कल ही रेलवे ने अपने 18 लोकल व एक्प्रेस ट्रेनों को 29 जून से 1 जुलाई तक रद्द किया था | जिसके बाद वापस रेलवे ने आज अपने 7 से 17 जुलाई तक 8 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। रेलवे प्रशासन ने ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर रेड मंडल में विकास कार्य के नाम पर पावर ब्लॉक लिया गया है। जिसके कारण 8 ट्रेनों को रद्द किया गया हैं | 

रेलवे की लगातार चल रही मनमानी के चलते रोजाना सफ़र करने वाले यात्रियों को आवागमन में बहुत परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा है | रेलवे ने पहले ही कोयला परिवहन के नाम पर छत्तीसगढ़ की 34 ट्रेनों को लगातार चार माह तक कैंसिल कर दिया है। जिसके बाद से आए दिन ट्रेनों को कैंसिल करने का सिलसिला बरकरार हैं | 

रद्द होने वाली गाड़ियां:-

*7 से 17 जुलाई रायपुर एवं विशाखापटनम से चलने वाली 08527/08528 रायपुर-विशाखापटनम-रायपुर स्पेशल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

*7, 10 एवं 14 जुलाई, 2022 को तिरूपति से चलने वाली 17482 तिरूपति-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

*9, 12 एवं 16 जुलाई को बिलासपुर से चलने वाली 17481 बिलासपुर-तिरूपति एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

*11 से 17 जुलाई तक पूरी एवं दुर्ग से चलने वाली 18425 / 18426 पुरी –दुर्ग –पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी है।

*7 से 17 जुलाई तक टिटलागढ़ एवं बिलासपुर से चलने वाली 08263/08264 टिटलागढ़-बिलासपुर-टिटलागढ़ स्पेशल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

परिवर्तित मार्ग से चलनी वाली गाड़ियां:-

रायपुर-टिटलागढ़-सम्बलपुर के स्थान पर परिवर्तित बिलासपुर–ईब-सम्बलपुर होकर चलेगी।

*10 जुलाई को कुर्ला से चलने वाली 12145 कुर्ला-पूरी एक्सप्रेस बिलासपुर-ईब-सम्बलपुर होकर रवाना होगी।

*12 जुलाई को पूरी से चलने वाली 12146 पूरी-कुर्ला एक्सप्रेस सम्बलपुर-ईब-बिलासपुर होकर रवाना होगी।

*10 जुलाई को पूरी से चलने वाली 22827 पूरी-सूरत एक्सप्रेस सम्बलपुर-ईब- बिलासपुर होकर रवाना होगी।

*12 जुलाई को सूरत से चलने वाली 22828 सूरत-पूरी एक्सप्रेस बिलासपुर-ईब-सम्बलपुर होकर रवाना होगी।

*8 एवं 15 जुलाई को गांधीधाम से चलने वाली 12993 गाधीधाम-पूरी एक्सप्रेस बिलासपुर- ईब-सम्बलपुर होकर रवाना होगी।

*11 एवं 18 जुलाई को पूरी से चलने वाली 12994 पूरी - गांधीधाम एक्सप्रेस सम्बलपुर-ईब –बिलासपुर होकर रवाना होगी।

*6 एवं 13 जुलाई को पूरी से चलने वाली 20861 पूरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस सम्बलपुर-ईब-बिलासपुर होकर रवाना होगी।

*8 एवं 15 जुलाई को अहमदाबाद से चलने वाली 20862 अहमदाबाद-पूरी एक्सप्रेस बिलासपुर-ईब-सम्बलपुर होकर रवाना होगी।

*7, 11 एवं 14 जुलाई को पूरी से चलने वाली 20823 पूरी-अजमेर एक्सप्रेस सम्बलपुर-ईब-बिलासपुर होकर रवाना होगी।

*7, 12 एवं 14 जुलाई को पूरी से चलने वाली 20823 पूरी-अजमेर एक्सप्रेस बिलासपुर-ईब –सम्बलपुर होकर रवाना होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad