6 किलो कॉफी से बनाई माँ की तस्वीर, कहा माँ से बड़ा कोई नहीं...


रायपुर | प्रदेश में कलाकारों की कमी नहीं है, सभी क्षेत्रो ( फिल्म, पेंटिंग, गायन, पंडवानी, अभिनय ,नित्य इत्यादि ) में उच्च दर्जे के कलाकार हमारे सामने मौजूद हैं | इसी के साथ रायपुर के एक पेंटर कलाकार ने 10 दिनों में तैयार किया है, दुनिया की सबसे बड़ी कॉफी पेंटिंग | आपको बता दे की  शिवा मानिकपुरी ने कॉफी पेंटिंग में अपनी मां की एक बड़ी तस्वीर बनाई हैं | 


17 जून से हर दिन पेंटिंग को तैयार करने में 5 घंटे का समय दे रहे थे। शिवा के कहे मुताबिक, सब कुछ ठीक रहा तो दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में इस कलाकृति का नाम दर्ज होगा।सोमवार को शिवा मानिकपुरी ने रायपुर के सरोना स्थित केपीएस स्कूल कैंपस के बड़े से ग्राउंड में बन रही अपनी कॉफी पेंटिंग को कंप्लीट किया। शिवा ने इस विशाल पेंटिंग में अपनी मां की तस्वीर उकेरी है।


शिवा ने अपनी बात कही है कि:- 

मैने इस विशाल पेंटिंग को 240 वर्ग मीटर के एरिया में तैयार किया है। स्कूल में राकेश मिश्रा के सहयोग से एक वॉटरप्रूफ पंडाल तैयार किया गया है, ताकि पेंटिंग सुरक्षित रहे। शिवा ने बताया कि सोनू श्रीवास्तव, नेहल जैन, गंगा, भावेश, रिंकू जैसे लोगों की सहयोग से पेंटिंग तैयार करने के लिए बड़ा कपड़ा, 40 लीटर प्राइमर, 6 किलो कॉफी का बंदोबस्त किया गया । सभी के सहयोग से करीब 6.5 लाख रुपए खर्च हुए।

माँ के प्रति शिवा की आस्था, कहा-मां से बड़ा कोई नहीं:-

शिवा ने कहा कि उन्हें गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने की एक तमन्ना लंबे अरसे से रही है। इसके लिए उन्होंने अपनी मां की एक बड़ी तस्वीर बनाने की सोची, शिवा कहते हैं मेरे जीवन में मां से बड़ा कोई नहीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad