मानसून के साथ मौत की दस्तक! आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक सहित 4 दर्जन से अधिक बकरियों की मौत...


गरियाबंद
। प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है, ऐसे में बीते सप्ताह में आकाशीय बिजली गिरने के चलते राज्य में कुछ मौत भी हो चुकी है। छत्तीसगढ़ राज्य के कई हिस्सों में लगातार बारिस हो रही हैं वहीं गरियाबंद जिले में आकाशीय बिजली गिरने से 1 और बड़ा हादसा हो गया हैं | आपको बता दे की आकाशीय बिजली गिरने से 22 साल के युवक की मौत हो गई हैं |


जानकारी के मुताबिक फिंगेश्वर विकासखंड के सहसपुर गांव में बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरी और इस दौरान सरगी नाला से करीब पेड़ के नीचे खड़ा 22 साल का युवक आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया। जिसके चलते युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। इसके साथ ही वहीं मौजूद 4 दर्जन से भी अधिक बकरे-बकरियाँ भी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए और उनकी भी मौत हो गई है। इस घटना की जाँच पांडुका थाना पुलिस कर रही हैं |