कोरोना का प्रभाव कम होते ही हवाई यात्रियों की आवाजाही में हुई 42 फीसद की बढ़ोतरी ...


रायपुर
| कोरोना काल के चलते यातायात के सभी साधन ट्रैन, बस, हवाई यात्रियों की आवाजाही में कमी देखने को मिली थी, जिसके चलते सभी को नुकसान हो रहा था | कोरोना की वजह से हवाई यात्रियों की संख्या में काफी कमी देखने को मिली थी, लेकिन अब कोरोना का प्रभाव कम होने से हवाई यात्रियों में बहुत ज्यादा ही बढ़ोतरी हुई है | पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष रायपुर विमानतल से आवाजाही करने वाले हवाई यात्रियों की संख्या में सात गुना से अधिक बढ़ोतरी पायी गई हैं |

कोरोना का प्रभाव कम होते ही अब हवाई यात्रियों की आवाजाही में जबरदस्त बढ़ोतरी होने लगी है।जानकारी के अनुसार पिछले वर्ष मई 2021 में रायपुर विमानतल से हवाई यात्रियों की आवाजाही 23,595 थीजो इस वर्ष मई 2022 में बढ़कर एक लाख 95 हजार 870 हो गई। इस प्रकार हवाई यात्रियों की आवाजाही पिछले वर्ष की तुलना में 730.13 फीसद ज्यादा है।

इसी प्रकार पिछले वर्ष मई 2021 में 1040 उड़ानों की आवाजाही हुई थी, जो मई 2022 में बढ़कर 1,796 हो गई। रायपुर विमानतल में उड़ानों की आवाजाही में 42 फीसद की बढ़ोतरी हुई है। विमानन अधिकारियों का कहना है कि कोरोना का प्रभाव कम होते ही हवाई यात्रियों का आना-जाना बढ़ने लगा है। साथ ही विमानन कंपनियों द्वारा नए-नए शहरों के लिए हवाई सेवाएं भी शुरू की जा रही हैं। इसी प्रकार 30 मई से पांच जून वाले हफ्ते में रायपुर से हवाई यात्रियों की आवाजाही 43,369 रही।