रायपुर | प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल मेकाहारा में कोरोना की वजह से नर्सो की भर्ती रुकी हुई थी। लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इस प्रक्रिया को अब शासन ने मंजूरी दे दी है | इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 750 बिस्तरों के अनुपात में 300 से अधिक नर्सों की भर्ती के लिए मंजूरी मिल गई है। आपको बता दे की इस भर्ती प्रक्रिया का प्रस्ताव कोरोना काल से पूर्व शासन को भेजा गया था। लेकिन कोरोना की वजह से अब तक यह प्रक्रिया अटकी हुई थी। जिसे अब जाके शासन ने मंजूरी दे दी है। जिसके लिए जल्दी ही अस्पताल प्रबंधन की ओर से विज्ञापन जारी किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार विज्ञापन के लिए अंतिम स्वरूप देने रिजर्वेशन रोटेशन के साथ नर्सिंग स्टाफ की नियुक्ति के लिए वांछित योग्यताओं के बिंदुओं को निर्धारित किया जा रहा है। कोरोना काल में नर्सिंग स्टाफ की कमी के कारण पेइंग वार्ड को बंद कर दिया गया था।अब नर्सों की नियुक्ति के पश्चात पुनः इस सुविधा को शुरु करने के लिए विचार किया जा रहा है।