बिलासपुर |बहतराई चौक के पास एक लूटपाट का मामला सामने आया हैं |बताया जा रहा हैं की सरकंडा के शास्त्री नगर निवासी देवेंद्र मिश्रा (24) ट्रेवल संचालक है । सोमवार की देर रात ट्रेवलर्स संचालक अपनी एक्टिवा से घर लौट रहा था, तभी उसका स्कूटी अनियंत्रित हो कर गिर गयी जिससे वह घायल हो गया |इसी दौरान तीन लड़के उसके मदद के बहाने उसके पास आये और उसे मारपीट कर सोने की चेन लूट लिए और भाग गए। ट्रेवलर्स संचालक ने उन्हें पकड़ने के लिए दौड़ाया। लेकिन, लड़के अंधरे में दूर जा चुके थे। घायल ट्रेवलर्स संचालक ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी।
जानकारी के मुताबिक घायल ट्रेवलर्स संचालक की शिकायत पर केस दर्ज कारने गया लेकिन पुलिस वालो ने जांच कर केस दर्ज करने की बात कही। इस बीच पुलिस बदमाश लड़कों की तलाश करती रही। मंगलवार को पुलिस ने जांच के दौरान दो नाबालिग के साथ बहतराई चौक निवासी अभिषेक साहू (19) को पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने मारपीट व लूटपाट करना स्वीकार किया। पुलिस ने उनके पास से सोने की चेन भी बरामद कर लिया।