कोरोना संक्रमितो की बढ़ती रफ़्तार, पिछले 24 घंटों में 58 नए मरीज मिले...


रायपुर
| छत्तीसगढ़ में कुछ दिनों पहले सोमवार को 3677 कोरोना सैंपल की जांच में 43 लोग संक्रमित पाए गए थे, जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई थी | प्रदेश में कोरोना संक्रमितो का दायरा दिन प्रतिदिन बढ़ रहा हैं, पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 58 नए मरीज मिले हैं | कोरोना संक्रमितो की बढ़ती रफ़्तार के चलते अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितो की संख्या 232 हो गई हैं 
| आपको बता दे की बीते हुए कुछ महीनों के बाद अब मिली कोरोना मरीजों की सबसे बड़ी संख्या बताई जा रही हैं | 

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि:-

कोरोना की चौथी लहर का खतरा टालने के लिए हमें अत्यधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। पिछले कुछ समय से देश और प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में आई कमी के बाद पुनः संक्रमण बढ़ता दिख रहा है। इसके साथ ही साथ लोगों में कोरोना के प्रति सजगता में कमी आई है। सार्वजनिक जगहों पर सावधानी नहीं बरती जा रही है। पिछले सप्ताह की तुलना में प्रकरणों में ढाई से तीन गुना बढ़ोतरी हुई है। पिछले सप्ताह में 71 मामलों की तुलना में इस सप्ताह 193 मामले आए।

दुर्ग-बिलासपुर जिलों में संक्रमण:- 

दुर्ग जिले में बुधवार को 10 नए मरीज मिले हैं, जिसके बाद वहां अब संक्रमित मरीजों की संख्या 27 हो गई  है।

बिलासपुर में 3 नए मरीज मिले जिसके बाद वहां सक्रिय मरीजों की संख्या 28 हो चुकी है। 

सरगुजा में 2 नए मरीज मिले हैं जिससे अब वहा संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 14 हो गई है। 

राजनांदगांव में 7 नए मरीज मिले और वहां मरीजों की संख्या 12 हो गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad