नर्सिंग छात्रों से भरी कॉलेज बस पलटी, 20 छात्राओं को आई चोटें...प्रदेश में मचा हड़कंप... 


जगदलपुर |
सड़क दुर्घटना कि बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है, जगदलपुर शहर के सेमरा के पास नर्सिंग छात्राओं से भरी आदेश्वर एकेडमी की बस पलट गई| इस हादसे 20 छात्राएं घायल हुई है, सभी घायलों का इलाज महारानी अस्पताल में किया जा है।

मिली जानकारी के अनुसार, डिमरापाल मेडिकल कॉलेज से नाइट ड्यूटी कर सभी छात्राएं आदेश्वर एकेडमी खम्हारगांव के लिए लौट रही थी| इसी दौरान सेमरा के पास चार पहिया वाहन को बचाने के चक्कर में बस चालक ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया| जिसके बाद अनियंत्रित होकर छात्राओं से भरी बस पलट गई, हादसे का शिकार हुए बस में 30 छात्राएं सवार थी और लगभग 20 छात्राओं को चोटें आई हैं|सड़क हादसे की सूचना मिलते ही 108 की टीम और 112 की टीम मौके पर पहुंची, सभी घायलों को उपचार के लिए जगदलपुर के महारानी अस्पताल पहुंचाया गया|