सरगुजा | प्रदेश में फिर एक बार दर्दनाक सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है, जिसमे तेज रफ्तार ट्रक और कार की टक्कर हो गई | आपको बता दे की कार और ट्रक के इस भिड़ंत से कार में सवार 2 भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई और साथ ही 3 भाई गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं | दोनों भाई भिलाई स्थित बबीना बार के संचालक थे।
जानकारी के अनुसार भिलाई के सुपेला निवासी हरिंदर यादव (57 वर्ष ) अपने चार भाईयों सभापति यादव (56 वर्ष ), राजेंद्र प्रसाद यादव, राकेश यादव और वीरेंद्र यादव के साथ उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से लौट रहे थे। बुधवार सुबह करीब 5.45 बजे तारा बैरियर से करीब 200 मीटर आगे बिलासपुर रोड पर पहुंचे थे कि तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। जिसके चलते कार के पुरे परखच्चे उड़ गए | सूचना मिलते ही दुर्घटना स्थान पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को नजदीकी आस्पताल उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। यह हादसा उदयपुर थाना क्षेत्र में हुआ है।