भारतीय रेलवे ने किया 186 ट्रेनों को रद्द ,IRCTC ने लौटाएं टिकट के पैसे...


नई दिल्ली | भारतीय रेलवे ने अपने यात्रियों को दिया बड़ा झटका , गुरुवार को देशभर में 186 ट्रेनों को किया गया कैंसिल | वहीं दूसरी ओर पश्चिमी रेलवे की कई ट्रेनें आरओबी निर्माण के चलते देरी से चल रही हैं। रद्द की गई 186 ट्रेनों में पैसेंजर, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं | ऐसे में यात्रियों को आईआरसीटीसी की ओर से बुक की गई ट्रेनों के टिकट के पैसे लौटाएं जा रहे हैं। 

अचानक से लिया गया भारतीय रेलवे के फेसले से रेल यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं |  जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है , उनकी ट्रेन संख्या 11079, 12550, 12550, 13152, 13152, 13308, 13308, 13308, 19409 और 19409 डायवर्ट किया है। 

जानकारी के मुताबिक ट्रेनों को रिशेड्यूल, डायवर्ट और रद्द करने के पीछे कई अलग-अलग कारण बताये जा रहे हैं। जिसमे  ट्रेन व ट्रेन की पटरियों की मरम्मत के लिए , प्राकृतिक आपदा से बचने के लिए, किसी बड़े हादसे को रोकने के लिए ट्रेनों को रद्द करना पड़ा हैं | रद्द के साथ ही साथ कई ट्रैन अपने निर्धारित समय से लेट भी चल रही हैं , जिसके कारण रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों को मुश्किल हो रही हैं |