बिलासपुर | सिविल लाइन थाना क्षेत्र के शुभम विहार बापजी रेसीडेंसी कॉलोनी से खुदखुशी
का मामला सामने आया हैं | जो की एक 16 साल के लड़के
(युवराज सिंह) ने खुदखुशी कर ली | बताया जा रहा की उसके दिन भर फ़ोन में
गेम खेलने की वजह से उसके घर वाले परेशान थे जिससें एक दिन उसकी माँ ने नाराज होकर
उससे फ़ोन छीन लिया इससे दुखी होकर उसने आत्महत्या कर लिया | यह
घटना गुरुवार की है।
जानकारी के अनुसार युवराज सिंह एक स्कूली छात्र
था और पढाई में अच्छा था, लेकिन वह मोबाइल गेम के प्रति आदि हो
गया था | गुरुवार को अपने घर में फंदा बनाकर खुद को फंसी
लगा लिया | जब आत्महत्या की जनकारी घर वालो को पता चली तो उसे
फंदे से उतार कर नजदीकी अस्पताल ले गये जहा उसके गंभीर हालत को देखकर डॉक्टरो
ने उसे अपोलो अस्पताल रेफर कर दिया गया
जहां इलाज के दौरान ही उसकी मृत्यु हो गई |
पुलिस ने कमरे को किया सील, परिजनों से होगी पूछताछ:-
पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है और उसकी जाँच कर परिजन से पूछताछ की जाएगी | शुरूआती पूछताछ में बस मोबाईल छिनने की बात पता चली है |