नई दिल्ली | मौसम ने अपना रुख बदल लिया हैं | मौसम वैज्ञानियों के अनुसार बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में कोई सिस्टम डवलेप नहीं होने से मानसून की रफ्तार धीमी हो गई है। जिसकी वहज से देश के कई राज्य एक बार फिर लू के हालत से गुजर रहे हैं । छत्तीसगढ़ राज्य में गर्म हवा के साथ चिलचिलाती गर्मी देखने को मिल रही हैं | मौसम विभाग के अनुसार अगले 4-5 दिन तक इसके तेजी से आगे बढ़ने के आसार भी कम हैं।
इसलिए देश के मध्य, उत्तरी
और पश्चिमी राज्यों में यह कुछ दिन देरी से पहुंच सकता है। हालांकि, मंगलवार
को तमिलनाडु के निचले हिस्से में मानसूनी बारिश शुरू हो गई, लेकिन
सामान्य तौर पर 8 जून तक मानसून पूरे तमिलनाडु को पार कर
आंध्रप्रदेश तक पहुंच जाना चाहिए था। देर की वहज से इस साल छत्तीसगढ़ में 15 जून
तक मानसून के पहुंचने का अनुमान है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार 7 जून
तक भारत में प्री-मानसूनी बारिश 37% कम हुई। वहीं उत्तर पश्चिम की बात करें
तो प्री मानसूनी बारिश अभी तक 94% कम हुई है। हालांकि पूर्वोत्तर के
राज्यों में लगातार बारिश जारी है।यही कारण है कि उत्तर और मध्य भारत में फिर से
लू चलनी शुरू हो गई है, जो अगले 2-3 दिन
जारी रह सकती है।