रायपुर | प्रदेश में एक बार फिर नज़र आया कोरोना संक्रमण का मामला, लगातार कोरोना मरीज बढ़ते नज़र आ रहे हैं | स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को कोरोना संदिग्ध के 10268 नमूनों की जांच की हैं । जाँच के दौरान 125 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई।आपको बता दे कि कोरोना की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन ने अपनी ओर से शक्ति बरतना चालू कर दिया हैं |
सरकार ने अब तक हवाई अड्डा, रेलवे स्टेशन,बार्डर चेकपोस्ट जेसे अन्य स्थानो में स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात कर दी हैं | हवाई अड्डो में बाहर से आ रहे यात्रियों की कोरोना जांच भी कर रहे हैं | सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी संभाग आयुक्तों, पुलिस महानिरीक्षकों, कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को एक दिशा-निर्देश जारी किया।
अब प्रदेश की औसत संक्रमण दर एक से ढाई फीसद के बीच:-
छत्तीसगढ़ में जून महीने में कोरोना संक्रमण दर अचानक बढ़ने लगी थी। सोमवार को यह दर 1.22% बताई गई। जबकि एक दिन पहले यह 2.17% पर थी। सप्ताह की औसत दर एक से ढाई फीसद के बीच बताई जा रही है। अभी प्रदेश में कोरोना के 757 मरीजों का इलाज जारी है। सबसे अधिक 207 मरीज रायपुर जिले में ही हैं। उसके बाद दुर्ग जिले में 135 मरीज हैं। अब केवल सुकमा और नारायणपुर जिलों में ही कोई भी संक्रमित मरीज नहीं है