12 घंटो के भीतर दो बड़े सड़क हादसे 9 घायल, 1 की मौके पर ही मौत...


गौरेला-पेंड्रा-मरवाही | 
गौलेरा थाना क्षेत्र में 12 घंटे के दौरान ही दो अलग-अलग दिल दहलाने वाले भीषण सड़क दुर्घटना हुआ हैं | आपको बता दे कि पहला सड़क दुर्घटना ट्रैक्टर और पिकअप की टक्कर के कारण हुआ | वहीं आज सोमवार सुबह एक बोलेरो पेड़ से टकरा गई। इन सब घटना में एक की मौत हो गई है और 9 लोग घायल हैं| जिसमे 2 की हालत बहुत ज्यादा गंभीर बताई जा रही हैं |


जानकारी के  अनुसार  गौरेला के ज्योतिपुर निवासी सीताराम बैगा अपने साथी इतवार सिंह मरकाम के साथ रविवार देर रात पिकअप लेकर बाहर निकले थे | केवंची रोड में पीपरखूंटी के पास सामने से तेज़ रफ़्तार आ रही टेक्टर ने उन्हें टक्कर मर दी | यह दुर्घटना इतना भयानक था की सीताराम पिकअप में ही फंस गया और उसकी वही मौके पर ही मौत हो गई | सुचना मिलते ही पुलिस पंहुची और शव को 5 घंटे की मशक्कत के बाद निकला गया| वहीं घायल इतवार सिंह मरकाम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भाग निकला ट्रैक्टर चालक:-

इस दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक अपना ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया | पुलिस उसकी तलाश में है| पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर में लाइट नहीं थी। जिसके कारण सड़क पर अंधेरा होने के कारण अचानक ट्रैक्टर आ जाने के कारण पिकअप से टक्कर हो गई होगी। 


टायर पंक्चर होने से पेड़ से भिड़ी अनियंत्रित बोलेरो:-

वहीं दूसरा हादसा जोगीसार से बेलपत के बीच सोमवार सुबह हुआ। बिलासपुर का रहने वाला परिवार बोलेरो से गौरेला के भट्‌टीटोला जा रहा था। इसी दौरान बोलेरो का टायर अचानक फट गया। इसके कारण बोलेरो अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पेड़ से जा भिड़ी। इसके चलते बोलेरो सवार 8 लोग घायल हो गए। इनमें 2 की हालत गंभीर है। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।



 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad