माँ के 100 वें जन्मदिन को मनाने गुजरात जायेंगे PM मोदी, जश्न की तैयारी शुरू...


नई दिल्ली |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा(हीराबेन) का 18 जून को अपने जीवन के 100वें वर्ष में प्रवेश कर जाएंगी। इस मौके पर रायसन पेट्रोल पंप के पास 80 मीटर रोड का नाम उनके नाम पर रखते हुए ‘पूज्य हीराबा मार्ग’ करने का फैसला लिया गया है। गांधीनगर के मेयर हितेश मकवाना की ओर से जारी किए गए इस बयान में कहा गया है कि रोड का नाम पीएम मोदी की मां के नाम पर इसलिए रखा गया है, ताकि इस 80 मीटर रोड के जरिए हीराबा का नाम अमर रहे और आने वाली पीढ़ियां इसके जरिए त्याग, तपस्या, सेवा और कर्तव्यनिष्ठा का पाठ सीख सकें।

 मां से मिलेंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी गुजरात की दो दिवसीय (18-19 जून) यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वे मां हीराबेन से मिलने गांधीनगर जाएंगे। पीएम मोदी 18 जून की एक दिन की यात्रा के दौरान पावागढ़ में मां काली के मंदिर में ध्वजारोहण करेंगे। इसके बाद वे वडोदरा में एक रैली को भी संबोधित करेंगे। बता दें, हीराबेन गांधीनगर में अपने छोटे बेटे पंकज मोदी के साथ रहती हैं।

 पूरे वडनगर में जश्न की तैयारियां

वहीं, हीराबेन के बेटे प्रह्लाद मोदी के बताए मुताबिक मां हीराबेन की उम्र 100 साल पूरी हो रही है। इस दौरान हमने वडनगर के हाटकेश्वर मंदिर में एक नव चंडी यज्ञ और सुंदर कांड का पाठ किया है। इस अवसर पर मंदिर में एक संगीत संध्या का भी आयोजन किया गया है। गौरतलब है कि इससे पहले पीएम मोदी बीते मार्च के महीने में अपनी मां हीराबेन से मिले थे। उन्होंने गांधीनगर में अपनी मां हीराबेन से उनके घर पर मुलाकात की थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad