आज से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सभी विधानसभा क्षेत्रों में दौरा शुरू, साथ ही TS सिंह देव भी बस्तर दौरे पर...

रायपुर|प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 15 महीने का समय ही शेष रह गया है| विभिन्न राजनीतिक पार्टियों ने अभी से इसकी तैयारी शुरू कर दी है| अभी से राजनीतिक पार्टियों द्वारा  बैठक कर विभिन्न रणनीतियां बनाई जा रही है|परन्तु छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के भीतर सब कुछ सही नजर नहीं आ रहा|एक तरफ मुख्यमंत्री अपना अलग दौरा कर रहें वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य मंत्री भी अलग दौरा करते नजर आ रहे|

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज से प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर आमजनों से भेंट-मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री इस दौरान प्रदेश की सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचकर शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन का जमीनी स्तर पर अवलोकन करेंगे। मुख्यमंत्री बघेल के भेंट मुलाकात दौरे को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। मुख्यमंत्री का यह दौरा प्रदेश के सरगुजा संभाग से शुरू हो रहा है। इसके बाद वे बस्तर संभाग के विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री हर दिन प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के किन्ही तीन गांवों में जाएंगे।

मुख्यमंत्री अपने दौरे में आम लोगों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों से चर्चा करेंगे और राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में फीड बैक भी लेंगे। वे दौरे में गांवों, तहसील कार्यालयों, पुलिस थानों, जनपद कार्यालयों, स्कूलों, आंगनवाड़ियों, स्वास्थ्य केंद्रों के कामकाज तथा सड़क, पानी, बिजली जैसी मूलभूत अधोसंरचनाओं की उपलब्धता का जायजा लंेगे साथ ही ग्रामीणों, प्रमुख व्यक्तियों एवं जनप्रतिनिधियों के प्रत्यक्ष भेंट एवं चर्चा कर उनसे फीडबैक, अभिमत एवं आवश्यक सुझाव लेंगे। वे उसी विधानसभा क्षेत्र में रात्रि विश्राम करेंगे।

मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन सुबह मीडिया से चर्चा व अन्य लोगों से भेंट के बाद सीएम बघेल अगले गंतव्य के लिये रवाना हो जायेंगे। मुख्यमंत्री का प्रवास विधानसभा क्षेत्र के जिस ग्राम में होना संभावित होगा उसकी जानकारी जिला प्रशासन को अल्प समय पूर्व ही उपलब्ध कराई जाएगी। मुख्यमंत्री के साथ दौरे में स्थानीय विधायक और जिले के प्रभारी मंत्री भी उपस्थित रहेंगे। 

मंत्री सिंहदेव मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पहले ही बस्तर रवाना हो गए है। उन्होंने शासकीय हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराने की मांग की थी। लेकिन नहीं मिलने के कारण किराए के हेलीकॉप्टर से ही रवाना हो गए है वो वहां सबसे पहले मां दंतेश्वरी माता मंदिर दर्शन करेगे, फिर आगे ताबड़तोड़ शासकीय अधिकारियों व पार्टी के कार्यकर्ताओ के बैठके करेंगे।

वहीं, मोदी सरकार के केन्द्रीय मंत्रियों का लगातार छत्तीसगढ़ दौरा भी हो रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad