NSUI सोशल मीडिया नेसनल चेअरमैन आदित्य भगत ने सुलझायी , ग्रामीणों की समस्या...


सीतापुर
|एनएसयूआई सोशल मीडिया नेसनल चेअरमैन आदित्य भगत कुछ दिनों से सरगुजा प्रवास कर रहे है जहां वह लोगो से बात चीत कर उनकी समस्याओं का निवारण कर रहे है | तभी एक बैठक के दौरान उनके पास 
वृद्ध महिला ने आकर अपनी परेशानीयों का निवारण करने को कहा ,65 वर्षीय वृद्ध महिला जिनका नाम दुहनी देवी है जो की  ग्राम जामडीह की निवासी है | महिला ने अपनी समस्या में बताया की उनके  राशन कार्ड में नोमनी अपडेट न होने के करण उनको राशन लेने और पीडीएस योजना का लाभ लेने में दिक्कत आ रही है | तब  समस्या का समाधान निकालने के लिए उसी छड आदित्य भगत ने अधिकारियों से बात की और तत्काल 24 घंटे के भीतर महिला की समस्या को दूर किया |




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad