वनांचल में बोरे बासी पार्टी कर तेंदूपत्ता मजदूरों के साथ NSUI ने मनाया मजदूर दिवस

कवर्धा:-वनांचल में बोरे बासी पार्टी कर तेंदूपत्ता मजदूरों के साथ NSUI ने मनाया मजदूर दिवस 

1मई मजदूर दिवस को माननीय मुख्यमंत्री भुपेश बघेल  के छत्तीसगढ़ी संस्कृति को संजोए रखने की निर्णय जिसमें बोरेबासी खाकर मजदूरों को सम्मानित करना है । इसी कड़ी में मुख्य रूप से राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य महेश 
चन्द्रवँशी की उपस्थित में NSUI के कार्य करता, यमन चन्द्रवंशी , बृजेश चन्द्रवंशी , छात्र नेता विवेक जायसवाल , शुभम चन्द्रवंशी , सुशील साहू, एव अन्य एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने वनांचल क्षेत्र कुई कुकदूर में तेंदूपत्ता मजदूरों के सम्मान में उनके साथ बोरेबासी खाया और मजदूर दिवस मनाया एवं तेंदूपत्ता मजदूरों का राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य महेश चंद्रवंशी के द्वारा सम्मानित किया गया