मंगलपुर में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान CM ने आदिवासी युवको को 15 जिप्सी वाहन देने का निर्णय लिया...


जगदलपुर
| प्रदेश के मुख्यमंत्री ने विधानसभा के मंगलपुर में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान कोटमसर क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आदिवासी युवको को 15 जिप्सी वाहन देना का निर्णय किया है जिससे वहा के आदिवासी समूहों के पास रोजगार का नया अवसर खुल जायेगा जिससे वहा के लोगो में प्रगति देखने को मिलेगी |छत्तीसगढ़ देश का दूसरा राज्य होगा, जो ओडिशा के बाद जहां नेशनल पार्क क्षेत्र में वन संसाधन मान्यता पत्र दिए जाएंगे।

मंगलपुर में मुख्यमंत्री से बाड़ी में फल-सब्जी का उत्पादन कर रही समूह की महिलाओं और किसानों ने संवाद किया और बताया कि बाड़ी प्रोत्साहन की योजनाओं से उनके आय में विशेष वृद्धि हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लोग 65 प्रकार के लघु वनोपज खरीद रहे हैं। समर्थन मूल्य पर कोदो, कुटकी, रागी खरीद रहे हैं। इस पर मूल्य संवर्धन कर रहे हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री ने ग्रामीण नीलू बघेल के घर भोजन भी किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने दिव्यांग बालिका काम्या को ट्रायसायकल दिया |


मुख्यमंत्री ने दी सलाह
, नेट लगाकर संग्रहण करें तो ज्यादा रेट मिलेगा- मुख्यमंत्री ने वनोपज संग्राहकों से विशेष रूप से चर्चा की। उन्होंने पूछा कि सबसे महंगा लघु वनोपज कौन सा है। ग्रामीण जनों ने बताया कि लाख सबसे कीमती वनोपज है इसकी कीमत 325 रुपए है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सबसे कीमती वनोपज चिरौंजी चार है। नेट लगाकर इसका संग्रहण किया जाए तो ज्यादा रेट मिलेगा। 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आदिवासियों को दी भेंट के तौर पर :- 

1. सुकमा के दोरनापालकूकनार और तोंगपाल में भी स्वामी आत्मानंद स्कूल आरंभ किये जाएंगे।
2. कनकापाल से लेदा और जीरम से एलमनार तक सड़क बनेगी |
3. मावलीपदरनेतानारपंडरीपानी और माड़पाल में आदर्श देवगुड़ी की स्थापना होगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad