बिलासपुर | अब प्रदेश में ट्राफिक पुलिस के वाहनों में लगेगा कैमरा , इससे पुलिस से दुर्व्यवहार करनेवालों और रौब दिखाने वालों का होगा पर्दाफाश । इसके साथ वसूली करने वाले पुलिसकर्मीयों पर रखेंगे निगरानी | बिलासपुर के पांच , चार चक्के वाले वाहनों पर CCTV कैमरा लगाकर इसकी शुरुआत की गई हैं | ट्राफिक पुलिस की जाँच के दौरान वाहन चालकों और ट्राफिक पुलिस के बीच वाद विवाद की समस्या को देखते हुए लिए SP पारुल माथुर ने ट्रैफिक पुलिस की गाड़ियों में CCTV कैमरा लगाने का निर्देश दिया हैं | CCTV ट्रैफिक पुलिस के आगे और पीछे दोनों तरफ कैमरे लगाए गए हैं। इस कैमरे के मॉनिटर में रिकार्डिंग का डाटा सुरक्षित करने का भी सिस्टम है।कैमरों को सभी पेट्रोलिंग गाड़ियों में स्टॉल किया गया है। वाहनों की जांच के साथ ही पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान भी कैमरों का उपयोग किया जा सकेगा।