चंद्रनाहु कुर्मी क्षत्रिय समाज द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन, उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया गया सम्मानित...


कवर्धा चंद्रनाहु कुर्मी क्षत्रिय समाज द्वारा बिरकोना उपक्षेत्र द्वारा शपथ एवं प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सामाजिक लोगों द्वारा अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले उन सभी प्रतिभावों का सम्मान करना था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक ममता चंद्रकार, अध्यक्षता समाज के सरंक्षक लालजी चन्द्रवंशी, राज अध्यक्ष लालबहादुर चन्द्रवंशी, पूर्व संसदीय सचिव मोतीराम चन्द्रवंशी, सर्व कुर्मी समाज के अध्यक्ष नंदलाल चंद्राकर, केंद्रीय कोषाध्यक्ष सतीश चन्द्रवंशी, जिला पंचायत सदस्य तुकाराम चन्द्रवंशी, जिला पंचायत सदस्य मीना नीलू चन्द्रवंशी, जनपद पंचायत अध्यक्ष इंद्राणी दिनेश चन्द्रवंशी, जनपद उपाध्यक्ष तुलश कश्यप, शिव वर्मा, नरेशु चंद्राकर, अयोध्या चंद्राकर सभी उपक्षेत्र के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी गण एवं सैकड़ों की संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित समाज के सभी गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। 



इस दौरान समाज के प्रमुख पदाधिकारियों ने सभा को संबोधित भी किया और समाज उत्थान के दिशा में प्रकाश डाला। इसके अलावा कुर्मी क्षत्रिय समाज बिरकोना उपक्षेत्र के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को समाज के संरक्षक लालजी चन्द्रवंशी ने शपथ ग्रहण दिलाया और समाज के प्रति ईमानदारी से कार्य करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में सर्व कुर्मी समाज के प्रतिभावान शासकीय कर्मचारियों और निजी क्षेत्र में समाज का गौरव बढाने वाले प्रतिभावान को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वहीं पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सूर्यप्रकाश चन्द्रवंशी को समाज प्रतिभा गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।