जैन मुनियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल हुए गिरफ्तार...


रायपुर | जैन मुनियों के खिलाफ आपत्तिजनक अभद्र व विवादित टिप्पणी के मामले में पुलिस में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल को गिरफ्तार कर लिया । हसदेव अरण्य मामले में प्रदर्शन करने अमित बघेल सरगुजा गए थे। बालोद जिले की पुलिस ने उन्हें वहीं से गिरफ्तार किया है |

दुर्ग जिले के आईजी बद्रीनारायण मीणा ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है।अमित बघेल ने 25 मई को आदिवासी समाज की एक सभा में जैन समाज के साधु-संतो और समाज को लेकर आपत्तिजनक बातें की थी। वहीं बालोद में सभा को संबोधित करते हुए अमित बघेल ने जैन मुनियों व समाज का अपमान किया था। वहीं बलि देने जानवर नहीं मिलने पर परदेशियों की बलि चढ़ाने की बात कही थी।इसके विरोध में जैन समाज के लोगों ने शुक्रवार को राजभवन तक पैदल यात्रा किया था और राज्यपाल अनुसुइया उइके को ज्ञापन देकर गिरफ्तारी की मांग की थी|

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad