नहीं रहे केजीएफ फेम एक्टर मोहन जुनेजा,लम्बे समय से थे बीमार

बेंगलुरु|लोकप्रिय व बहुचर्चित फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 फेम ऐक्टर मोहन जुनेजा का आज सुबह देहांत हो गया। वे लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई|जुनेजा  ने बेंगलुरु के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली।दर्शकों को अपनी कॉमेडी से हंसाने वाले मोहन आज सभी की आंखें नम करके इस दुनिया को छोड़ गए। उनके अचानक चले जाने से फिल्म जगत में शोक का माहौल है।मोहन जुनेजा ने अपने करियर की शुरुआत बतौर कॉमीडियन की थी।

मोहन जुनेजा ने केजीएफ में पत्रकार आनंद के इनफॉर्मर की भूमिका निभाई थी।उन्होंने इसके पहले तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी भाषा की कई फिल्मों में काम किया और अपने करियर में वह 100 से ज्यादा मूवीज दीं। वह केजीएफ चैप्टर 1 और केजीएफ चैप्टर 2 में भी नजर आए थे। ऐक्टर और कॉमीडियन को फिल्म चेतलासे बड़ा ब्रेक मिला था। इस फिल्म में निभाई उनकी भूमिका दर्शक के दिलों में जगह बना ली थी।: मोहन के जाने के बाद उनके चाहने वाले और फिल्म इंडस्ट्री सोशल मीडिया पर अपना दुख जाहिर कर रही है। सैंडलवुड ऐक्टर बचपन से ही ऐक्टर बनना चाहते थे। उन्होंने अपने कॉलेज के दिनों में भी नाटकों में हिस्सा लिया था। 2008 में आई रोमांटिक कन्नड़ फिल्म संगमासे करियर की शुरुआत की थी।

  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad