शंकुतला फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा छत्तीसगढ़ अचीवर्स अवॉर्ड का आयोजन, मंत्री अनिला भेड़िया होंगी मुख्य अतिथि


रायपुर।
शकुंतला फाउंडेशन छत्तीसगढ़ द्वारा 15 मई रविवार को चैंबर ऑफ कॉमर्स भवन रायपुर में छत्तीसगढ़ अचीवर्स अवार्ड का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया उपस्थित रहेंगी । इसके साथ ही विशेष अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास,चेम्बर ऑफ कॉमर्स के कोषाध्यक्ष उत्तम गोलक्षा, समाजसेवी व उद्योगपति राजकुमार अग्रवाल,समाजसेवी व उद्योगपति रविन्द्र सिंह, किसान कल्याण संघ छग के अध्यक्ष घनश्याम यादव, डॉ बीआर अम्बेडकर के हार्ट चेस्ट एवं बैरकुलर विभाग के विभागाध्यक्ष कृष्णकांत साहू शामिल रहेंगे।

शकुंतला फाउंडेशन की अध्यक्ष स्मिता सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में अलग अलग क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहे लोगों को छत्तीसगढ़ अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।शंकुतला फाउंडेशन द्वारा पिछले 15 सालों से समाज सेवा का कार्य कर रही है।

शकुंतला फाउंडेशन छत्तीसगढ़ ने कोरोना काल के समय जरूरतमंद लोगों को राशन वितरण किया साथ ही जरूरतमंद मरीजों को रक्त,प्लाज्मा, मास्क, सैनिटाइजर व मेडिकल उपकरण उपलब्ध कराएं। इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीणों को कोविड टीकाकरण के लिए भी प्रेरित किया।इसके अलावा शकुंतला फाउंडेशन छत्तीसगढ ने कोरोनाकाल के दौरान प्रदेश में कई सराहनीय कार्य किये व जरूरतमंदों की सेवा की।

शकुंतला फाउंडेशन की अध्यक्ष स्मिता सिंह अपने माता-पिता की प्रेरणा से विगत 10 वर्ष से लोगों की मदद कर रही हैं। शकुंतला फाउंडेशन के माध्यम से आर्थिक रूप से जो लोग सक्षम नहीं है उनका सहयोग कर रही है। वे मुख्य रूप से शिक्षा के क्षेत्र में उन  बच्चों की मदद करती है जिन्होंने किसी वजह से स्कूल जाना छोड़ दिया है।