राजस्व दस्तावेज में कूटरचना करने के आरोप में पटवारी निलंबित

मुंगेली|कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने शासकीय कार्य में उदासीनता एवं लापरवाही बरतने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। निर्देश के परिपालन में मुंगेली अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अमित कुमार ने पटवारी हल्का नम्बर 38 के पटवारी भुवाबल सिंह नेताम को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अमित कुमार ने बताया कि आवेदक फूलदास पिता भुकलू ग्राम पदमपुर के द्वारा पटवारी भुवाबल सिंह नेताम के विरूद्ध ग्राम पदमपुर में स्थित भूमि खसरा नम्बर 718/1 रकबा 0.5260 हेक्टेयर भूमि पर राजस्व दस्तावेज में कूटरचना करने की शिकायत प्राप्त हुआ था। 

इस संबंध में जांच कराए जाने पर राजस्व दस्तावेज में कूटरचना किया जाना पाया गया। उन्होंने बताया कि पटवारी भुवाबल सिंह नेताम की इस कृत्य को शासकीय कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता मानते हुए आगामी आदेश पर्यन्त तक तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में पटवारी नेताम का मुख्यालय कानूनगो शाखा तहसील मुंगेली निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि के दौरान उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad