रायपुर | झीरम घाटी नक्सली हमले में मारे गए कांग्रेस नेताओं व सुरक्षाबल के बलिदानी जवानों की याद में बुधवार को झीरम श्रद्धांजलि दिवस मनाया जाएगा। इस दौरान सभी शासकीय और अर्द्ध शासकीय कार्यालयों में इस नक्सल हिंसा के दिवंगतों की स्मृति में दो मिनट का मौन धारण किया जाएगा। साथ ही राज्य को फिर से शांति का टापू बनाने का संकल्प लिया जाएगा।
शासकीय व अर्ध शासकीय कार्यालयों में होगी श्रद्धांजलि सभा
सामान्य प्रशासन विभाग ने राज्य सरकार के सभी विभागों, अध्यक्ष राजस्व मंडल, सभी विभागाध्यक्षों, संभागायुक्तों व कलेक्टरों को इस संबंध में परिपत्र जारी किया है। इस दिन सभी छत्तीसगढ़वासी अपने अहिंसा व सहनशीलता की परंपरा को बनाए रखते हुए सभी प्रकार के नक्सलवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने का शपथ लेंगे। बता दें कि 25 मई 2013 को हुए झीरम घाटी नक्सल हमले के दिवंगतों की स्मृति में राज्य सरकार ने प्रतिवर्ष 25 मई को झीरम श्रद्धांजलि दिवस के रूप में मनाए जाने का निर्णय लिया है।