राजधानी में उठी मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने कि मांग, हिन्दू संगठन दिखा रहे कट्टरता 


रायपुर |
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर  के मस्जिदों में लाउडस्पीकर से अजान पर विवाद शुरू हो गया है| हिंदू स्वाभिमान संगठन  ने गुरुवार को रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार को ज्ञापन सौंप कर लाउडस्पीकर हटाने के लिए अल्टीमेटम दे दिया है. हिंदू संगठन ने अजान पर कड़ी आपत्ति जताई और कहा है कि हमारे आराध्य का रोजाना अपमान किया जा रहा है. इससे हमें पीड़ा हो रही है. इस दौरान रायपुर कलेक्ट्रेट में हिंदू स्वाभिमान संगठन के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की|


वहीं रायपुर कलेक्टर से 15 दिन के भीतर मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग की गई है. हिंदू स्वाभिमान संगठन का कहना है कि अगर 15 दिन में लाउडस्पीकर नहीं हटाए गए तो रायपुर के सभी चौक चौराहे, सभी मंदिरों में तेज आवाज से हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा. इसकी शुरुआत रायपुर के जय स्तंभ चौक से की जाएगी. हिंदू स्वाभिमान संगठन की प्रदेश अध्यक्ष विश्वदिनी पाण्डेय ने कहा कि मस्जिदों से लाउडस्पीकर के जरिए अजान होता है. उसपर हमारी आपत्ति है. जिस प्रकार हम सनातनी शांति पूर्वक पूजा-पाठ करते हैं. इस प्रकार मस्जिदों में भी बिना लाउडस्पीकर के अजान किया जाए. 5 बार क्यों 50 बार अजान कीजिए हमे कोई आपत्ती नहीं है|

 डीजे पर करेंगे हनुमान चालीसा का पाठ: विश्वदिनी पाण्डेय

 उन्होंने आगे चेतावनी भरे लहजे में कहा कि मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटवाइए, नहीं तो हम भी हर चौक-चौराहे पर प्रत्येक मंदिरों में तेज ध्वनि से हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे. मीडिया से बातचीत के दौरान विश्वदिनी पाण्डेय ने कलेक्टर को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने कहा कि अगर लाउडस्पीकर नहीं हटाया जाता है तो हम भी अब शांत नहीं रहेंगे. हम भी अपने आराध्य की पूजा इसी प्रकार लाउडस्पीकर से करेंगे. रायपुर के जय स्तंभ चौक से लाउडस्पीकर और डीजे के साथ हनुमान चालीसा का पाठ प्रारंभ करेंगे|

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad