कवर्धा । ग्राम कोलेगांव में शुक्रवार से तीन दिवसीय हरि कथा का आयोजन हुआ। जिसके अंतर्गत प्रथम दिवस कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में सैंकड़ों श्रद्धालु माताएं और बहनें शामिल हुई।
दिव्य ज्योति जागृति संस्थान से स्वामी अखिलेशानंद ने बताया कि उक्त कथा में दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के संचालक और संस्थापक सर्व श्री आशुतोष महाराज जी के शिष्य स्वामी दरसनानंद जी द्वारा सत्संग प्रवचन किया जा रहा है। वहीं मंच संचालन अमृत द्वारा किया जा रहा है। जिसमें स्वामी जी ने बताया कि सत्संग में वास्तविक सत्संग की महिमा जो अगुलिमान अजामिल गणिका आत्म देव गोकर्ण को मिला जिनसे जीवन बदला आधार सत्संग था। आज हमें वास्तविक सत्संग की जरूरत है ताकि भटके हुए लोगों का जीवन बदले। अंत में आरती प्रसाद के साथ समापन किया गया। साथ में दिव्य ज्योति परिवार के कार्यकर्ता संतोष साहू, भागबली संपत, बीरेंद्र सोनू साहू कोलेगांव के सेवादार और संगत सामिल हुए।