लापरवाही पर भूपेश बघेल का ताबड़तोड़ एक्शन, इंजीनियर के बाद अब पटवारी सस्पेंड


रायपुर।
विधानसभा दौरे के दौरान मुख्यमंत्री का लापरवाह अफसरों के खिलाफ सख्त तेवर बरकरार है।विधानसभा क्षेत्र के दौरे के तीसरे दिन आज मुख्यमंत्री ने पटवारी को सस्पेंड करने का आदेश दिया। 3 दिन के दौरे के दौरान CM की ये तीसरी बड़ी कार्रवाई है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दौरे के पहले दिन कुसमी नगर पंचायत के सीएमओ जो सस्पेंड करने का आदेश दिया था,वहीं दूसरे दिन एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को निलंबित किया,जबकि आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आमलोगों की शिकायत के बाद पटवारी पन्नालाल सोनानी को सस्पेंड करने का आदेश दिया है केन्वारी पटवारी सोनानी के खिलाफ किसानों ने रिश्वत लेने और काम में जानबूझकर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया था। मुख्यमंत्री ने चौपाल में इस शिकायत को सुनने के बाद तत्काल अधिकारियों को सस्पेंड करने का आदेश दिया। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद केन्वारी के पटवारी पन्नालाल को सस्पेंड कर दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad