रायपुर :राजीव गाँधी किसान न्याय योजना के तहत प्रदेश के किसानों के खाते में राशि अंतरण...




रायपुर : राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत प्रदेश के किसानों के खाते में राशि अंतरण के लिए 21 मई को सभी जिला मुख्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएगा. राज्य शासन द्वारा जिला मुख्यालयों में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए मुख्य अतिथि अधिकृत किए गए हैं |

छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री, विधायक, निगम-मंडल और आयोग के अध्यक्ष जिला स्तरीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे. जिले के सभी विधायक और जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में शामिल होंगे .यह कार्यक्रम पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की पुण्यतिथि 21 मई के दिन आयोजित होगा.