मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की "प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना" की शुरुआत, 1.44 लाख किसानों को मिलेगा लाभ...


रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की राशि वितरण की शुरुआत की  हैं जिसमे राज्यों को 1 लाख 44 हजार 966 किसानों को 297 करोड़ 9 लाख रूपए राशि का वितरण किया जायेगा फसल दावा बीमा राशि के इस वितरण कार्यक्रम में कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे सहित अन्य मंत्रीगण एवं जनप्रतिनिधि ऑनलाईन शामिल हुए। गौरतलब है कि रबी सीजन 2021-22 में राज्य के 2,31,946 कृषकों की रबी फसलों चना, गेंहू, राई, सरसों, अलसी आदि का बीमा किया गया था। मौसम की खराबी के चलते फसलों को हुए नुकसान एवं कम उत्पादन के कारण किसानों को 297.09 करोड़ रूपए की दावा राशि का भुगतान किया जा रहा है |

राजनांदगांव जिले के सर्वाधिक 59,766 किसानों को 102.14 करोड़ रूपए, बेमेतरा जिले के 38,414 किसानों को 98.18 करोड़, बालोद जिले के 6478 किसानों को 14.63 करोड़, कबीरधाम जिले के 22,294 किसानों को 38.04 करोड़, दुर्ग जिले के 13,423 किसानों को 36.31 करोड़, धमतरी जिले के 3418 किसानों को 6.69 करोड़, मुंगेली जिले के 796 किसानों को 92.50 लाख, बलौदाबाजार जिले के 32 किसानों को 5.80 लाख सहित सरगुजा, कांकेर, बलरामपुर, बस्तर, बिलासपुर, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, जशपुर एवं रायपुर जिले के किसानों को फसल बीमा दावा राशि का भुगतान किया जायेगा ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad