कवर्धा|जिले के पंडरिया क्षेत्र में हाथियों का आतंक लगातार जारी है। जिले में एक फिर हाथियों का नया दल पहुंचा है। जानकारी के अनुसार सप्ताह के भीतर ये दूसरी बार है जब हाथियों के दल ने जिले में प्रवेश किया है।
प्राप्त
जानकारी के अनुसार 6 हाथियों का दल इलाके में घूम रहा है। जिससे लोगों में दहशत का
माहौल हो गया है। इस दल में 2 हाथियों के बच्चे भी शामिल है। आगरपानी- पोलमी के
आसपास विचरण कर रहे है।
बताया जा रहा है कि हाथियों को जिले का महुआ और गन्ने की फसल भाया है। वही इस दल ने अब तक कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है। इसके साध ही वन अमला हाथियों के मूवमेंट पर हर पल नजर रख रहा हा। मामला पंडरिया वन परिक्षेत्र का है।