हड़ताल पर जाएंगे पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी के कर्मचारी, आज आमसभा में बनेगी आन्दोलन की रणनीती

रायपुर|प्रदेश के चर्चित विश्वविद्यालय,पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी के कर्मचारी फिर से हड़ताल करने वाले हैं। हड़ताल से पहले आज दोपहर 2 बजे यूनिवर्सिटी में आमसभा करेंगे। जिसमें कर्मचारी आगे की रणनीति तैयार करेंगे और तय तिथि में अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतरेंगे।

दरअसल कर्मचारी संगठन ने हड़ताल के लिए एक बार फिर मांग पत्र तैयार किया हैं। मांग पत्र में 7वें वेतनमान के चौथे किस्त के एरियर्स की भुगतान को प्रमुख रूप से रखा गया हैं। सभी कर्मचारी आज पूरी सहमति से हड़ताल की तारीख तय करेंगे। दूसरी ओर रविवि के कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से परीक्षा प्रभावित हो सकता है।

बता दें कि इससे पहले भी विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने कई बार हड़ताल किया हैं। जिससे छात्रों की पढ़ाई और यूनिवर्सिटी के कई अहम कार्य भी प्रभावित हुए हैं।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad