कवर्धा|जिले में बढ़ते क्राइम को देखते हुए आज भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अनिल ठाकुर के निर्देश में भाजयुमो ने पुलिस अधीक्षक के नाम से ज्ञापन सौपा।भाजयुमो ने कहा है कि पिछले 15 दिनों में जिले में अनेक हत्याएं हुई है जो कि बताता है पुलिस का भय लोगो के ऊपर से खत्म हो गया है|मंत्री के दबाव के चलते शहर से लेकर गांव तक क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है और पुलिस की कसावट कही पर नज़र नही आ रही है।
भाजयुमो अध्यक्ष पीयूष सिंह ने कहा कि शहर से लेकर गाँवों तक अवैध शराब की बिक्री हो रही है| सरकार को राजस्व में फायदा हो इसके लिए पुलिस जानते हुए भी कार्यवाही नही करती है। शहर से लगे हुए गाँव के आसपास जुआ के बड़े दांव लगते है|दीगर जिले से लोग आकर जुआ खेलते है ऐसे लोगो पर कार्यवाही होना आवश्यक है|
भाजयुमो ने ज्ञापन में कहा है कि शहर के चाकूबाजी की भी घटनाये बढ़ी हुई है| ऑनलाइन शॉपिंग साइट के माध्यम से हथियार और चाकू मंगाए गए लोगो पर ऑनलाइन शॉपिंग साइट से जानकारी निकालकर कार्यवाही करना चाहिए|
ज्ञापन सौंपने मुख्य रूप से सचिन गुप्ता, अरविंद वर्मा , सौरभ सिंह , अनिल साहू मंडल अध्यक्ष कवर्धा शहर , दीपक ठाकुर महामंत्री , मुकेश सेन, शुभम गुप्ता , रवि सोनी , कार्तिक सोनी, विक्रम साहू , उपस्थित रहे।