बालोद। बालोद जिले में दिव्यांग हितग्राही के पेंशन राशि का गबन करने के मामले में सचिव की परेशानियां बढीं। जिला पंचायत सीईओ ने सचिव को निलंबित कर दिया है। मामला गुरुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत बड़भूम का है। ग्राम पंचायत बड़भूम में एक दिव्यांग महिला हितग्राही के 5 माह की पेंशन राशि सचिव ने गबन कर लिया था। कुछ दिनों पहले विधायक संगीता सिन्हा के जनसंपर्क के दौरान महिला हितग्राही ने सचिव की शिकायत की थी। इसके बाद विधायक ने जांच कर कार्यवाही का निर्देश दिया था । जांच में मामला सही पाए जाने पर जिला पंचायत सीईओ डॉ. रेणुका श्रीवास्तव ने गबनबाज सचिव को निलंबित कर दिया है।