ट्रक एवं एम एस ब्लेड़ के चोरी के मामले में आरोपी हुआ गिरफ्तार


रायपुर
। ट्रक एवं एम एस ब्लेड़ का चोरी का मामला सामने आया है जो की थाना धरसींवा क्षेत्रांतर्गत सिलतरा स्थित शिवम स्टील कार्पोरेशन गेट के पास खड़ी ट्रक एवं उसमें भरा एम एस ब्लेड़ चोरी करने वाला 
गिरफ्तार आरोपी - गुरप्रीत सिंह पिता गरीब सिंह उम्र 34 साल निवासी ग्राम बेंका थाना पिखीपेंडा जिला तरणतारण पंजाब हाल पता - हीरापुर कबीर नगर रायपुर।

पुलिस के मुताबिक प्रार्थी अशोक यादव ने थाना धरसींवा में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसका दस चक्का ट्रक वाहन क्रमांक सी जी 04 जे ई 0864 है जिसे वह स्वयं चलाता है वह लापता हो गया है | पार्थी ने 19.05.2022 को श्री राम नवीन कुमार एंड संस सिलतरा से शाम 07:00  शिवम स्टील कार्पोरेशन सांकरा के लिए एम एस ब्लेड अपने ट्रक में भरकर रात्रि 08:00 बजे शिवम स्टील कार्पोरेशन के गेट के पास पहुंचकर खड़ा करके चला गया जिसके बाद वह 20.05.2022 को वापस आया तो उसका ट्रक अपनी जगह पर नही था जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना धरसींवा में अपराध क्रमांक 282/22 धारा 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में चौकी सिलतरा की टीम द्वारा अज्ञात आरोपी की जाच करना प्रारंभ किया । इसी दौरान टीम के सदस्यों को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति धनेली तालाब पास ट्रक क्रमांक सी जी 04 जे ई 0864 में भरे एम एस ब्लेड को सस्ते दाम में बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है, जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा उक्त स्थान पर जाकर व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया।

 पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम गुरप्रीत सिंह निवासी कबीर नगर रायपुर का होना बताया। जिस पर आरोपी के कब्जे से चोरी की ट्रक क्रमांक सी जी 04 जे ई 0864 एवं उसमें भरा एम एस ब्लेड वजनी लगभग 33,720 किलोग्राम जुमला कीमती लगभग 26,000,00/- रूपये जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही किया गया। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad