मुंबई|महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) चीफ राज ठाकरे ने 4 मई को मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटने की सूरत में दोगुनी आवाज में हनुमान चालीसा बजाने का निर्देश अपने कार्यकर्ताओं को दिया है। एक वायरल वीडियो में पार्टी का झंडा पकड़े एक मनसे कार्यकर्ता यहां एक ऊंची इमारत से लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाता नजर आया। वीडियो में एक मस्जिद के लाउडस्पीकर से ‘अजान’ की आवाज भी हल्की-हल्की सुनाई दे रही है|
मुंबई
पुलिस ने आईपीसी की धारा 149 के तहत राज ठाकरे को नोटिस जारी किया है।राज ठाकरे ने
उनके खिलाफ नोटिस जारी होने के बावजूद मुंगलवार को एक पत्र में लोगों से आग्रह
किया था कि वे बुधवार को जहां भी लाउडस्पीकर पर ‘‘अजान सुनें,
वहां वे लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा
बजायें।’’ पत्र में उन्होंने लोगों से अजान की
आवाज सुनने पर 100 नंबर डायल कर पुलिस में शिकायत दर्ज कराने को भी कहा था।