कुत्ता लेकर केदारनाथ पहुंचा श्रद्धालु, मंदिर कमेटी भड़की, कहा - कानूनी एक्शन लेंगे


उत्तराखंड | कुत्ते को लेकर केदारनाथ मंदिर  के दर्शन करने पहुंचा एक शख्स इस वक्त विवादों में फंस गया है| बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर कमेटी इसपर नाराजगी जताई है और वायरल वीडियो के आधार पर संज्ञान लिया है और कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है|

बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर कमेटी की तरफ से कहा गया है कि केदारनाथ मंदिर के बाहर मौजूद नंदी पर शख्स ने कुत्ते के पैर स्पर्श करवाए थे| इस वायरल वीडियो पर संज्ञान लिया गया है| मंदिर कमेटी ने इस बात पर भी चिंता जाहिर की है कि मंदिर प्रशासन, पुजारियों और श्रद्धालुओं ने इसपर ध्यान नहीं दिया|

बद्री-केदार मंदिर कमेटी ने कहा है कि वह शख्स के खिलाफ लीगल एक्शन ले रही है| साथ ही साथ पुजारियों और अधिकारियों को चेतावनी दी गई है कि ऐसा फिर से ना हो|