गुंडाधुर की तरह हसदेव बचाओ आंदोलन की बड़ी तैयारी मे गोंडवाना गणतंत्र पार्टी...

   


सरगुजा |
सरगुजा जिला के हसदेव परसा कोल ब्लॉक आंदोलन के लिए उदयपुर के सूरगढ़ गुफा मैं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की बैठक की गई जिस के मुख्य अतिथि रहे युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष लाखन सिंह गोंड ने बताया कि आज हमारे छत्तीसगढ़ के आदिवासियों को अपने ही जल जंगल जमीन से निकाला जा रहा है जिसके लिए हम सभी सर्व समाज एसटी एससी ओबीसी के लोगों को राज्य और केंद्र सरकार से संघर्ष कर अपनी जल जंगल जमीन को बचाना पड़ेगा जिसके लिए हम सभी को छत्तीसगढ़ के सभी जिला ब्लॉक के गांव टोला मोहल्ला में बैठक कर हमारे पेन वासी पुरखा गुंडाधूर की तरह हमारे मूलवासी समाज को जल जंगल जमीन और प्रकृति के प्रति जागरूक करना पड़ेगा और अपनी प्राकृतिक विरासत संस्कृति धरोहर के लिए समर्पित भावना से गुंडाधुर के टीम की तरह संघर्ष कर लड़ाई लड़नी पड़ेगी और छत्तीसगढ़ के सभी मूलवासी समाज को गुंडा बनकर गुंडाधुर की तरह लड़ाई लड़नी पड़ेगी तभी संभव है अपने जल जंगल जमीन को बचा पाना आज की स्थिति को देखते हुए राज्य और केंद्र सरकार आदिवासियों के साथ दुर्व्यवहार कर रही है
 

पूरे देश में और आदिवासी जहां निवास रथ है वहीं पास में उद्योगपतियों को बुलावा दे रहे हैं और जगह जगह उद्योग खुलवाए जा रहे हैं जिसे हमें कोई भी हाल में बचाना पड़ेगा नहीं तो हमारी गोंडवाना लैंड में रहने वाले एसटी एससी ओबीसी आदिवासियों की पहचान जल जंगल जमीन मिट जाएगी कहा तत्पश्चात कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे  युवा मोर्चा प्रदेश सचिव रवि मरावी जी ने कहा कि हसदेव बचाओ अभियान को लेकर नई रणनीति के साथ हम सभी मूलवासी एसटी एससी ओबीसी माइनॉरिटी के लोगों को राज्य सरकार व केंद्र सरकार के खिलाफ बड़ी आंदोलन की तैयारी करनी पड़ेगी और इस आंदोलन को करने के लिए सरगुजा जिला के सभी छोटे बड़े गांव में बैठक लेकर आंदोलन को बड़ा रूप देने की तैयारी हमारे पार्टी के द्वारा की जा रही आप सभी सरगुजा  जिला के सभी छोटे बड़े गांव में बैठक लेकर हसदेव बचाओ आंदोलन को बड़े आंदोलन की तैयारी के लिए सब को एकजुट होना पड़ेगा और यह केवल आदिवासियों की लड़ाई नहीं पूरे देश के प्रकृति बचाने की लड़ाई है और हमें किसी भी हाल में हमारे देश के प्रकृति के साथ राज्य और केंद्र सरकार को खिलवाड़ होने नहीं देंगे चाहे हमें अपनी जान देनी पड़े फिर भी अपने जल जंगल जमीन को बचाएंगे इसके लिए मातृशक्ति पित्र शक्ति युवा शक्ति सभी को एकता के सूत्र में आकर लड़ाई लड़नी पड़ेगी  हमारी प्रदेश स्तर की गोड़वाना गणतंत्र पार्टी पूरी तरीके से तैयार है यह लड़ाई लड़ने के लिए और आप सभी  जिला वासी तैयार हो जाइए आज की स्थिति को देखते हुए धरने में बैठकर हमें सफलता नहीं मिलेगी हमें उग्र आंदोलन चक्का जाम कलेक्टर घेराव मुख्यमंत्री निवास घेराव करना पड़ेगा तभी जीत हासिल हो सकती है और अपने जल जंगल जमीन को बचाया जा सकता है कहा कार्यक्रम में शामिल रहे श्रवण सिंह वरकडे उपाध्यक्ष, नवल सिंह वरकडे प्रवक्ता गोंडवाना गणतंत्र पार्टी सरगुजा, जीतन झिरमिट्टी, भूपनाथ सिंह, राजा जयसिंह बीरबल दीनानाथ शंकर सिंह राजेश सिन्हा दिल हरण सिंह श्रीपाल पोर्ते कपिल नरेंद्र सिंह, तेगु राम, शिवनारायण , संजीत सिंह, महेश कुमार कुसरो, अखिलेश सिंह, सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता सूरगढ़ गुफा में शामिल रहे|