शहर के सभी बाजारों की रात में सफाई , महापौर एजाज ढेबर ने इसकी शुरुआत


रायपुर। राजधानी में अब बड़े बाजारों की सफाई शुरू की गई है। रात 10 से सुबह 4 बजे बाजारों की सफाई चलेगी। महापौर एजाज ढेबर ने इसकी शुरुआत मंगलवार को कोतवाली से शुरू की। महापौर ने कोतवाली चौक में पहुंचकर सफाई मित्रों की हौसला अफजाई भी की।

राजधानी के बड़े बाजार जैसे शास्त्री बाजार, सदरबाजार, गोलबाजार, पंडरी, पुरानी बस्ती और कुशालपुर बाजारों समेत सभी जगहों पर सफाई अमले की ड्यूटी लगा दी गई है। रात में बाजारों में सफाई हो रही है या नहीं इसकी जांच के लिए अफसरों की भी जिम्मेदारी तय कर दी गई है।

महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि बाजारों को साफ रखने के लिए यह पहल की जा रही है। इससे शहर को भी साफ रखा जाएगा। बाजारों में फैलने वाली गंदगी खत्म की जाएगी। रायपुर के स्वच्छता सर्वेक्षण में भी आगे रखा जा सकेगा। रात में सफाई की शुरुआत मंगलवार को कोतवाली से शुरू की गई। रात 10 बजे के बाद शहर में भीड़ कम होने के साथ ही सड़कों पर गाड़ियों का भी प्रेशर कम हो जाता है। इस वजह से रात में इस समय को चुना गया है। रात में सफाई से आम लोगों और ट्रैफिक पर कोई असर नहीं होगा। सुबह बाजार पहुंचने वाले लोगों को भी रिफ्रेश लगेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad