लव मैरिज करने वाले पति-पत्नी ने लगाया मौत को गले, कुछ दिन पहले ही हुयी थी शादी

बालोद।प्रदेश के बालोद जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है|जिले के खैरतराई गांव में चार महिने पहले लव मैरिज कर जीवन गुजार रहे पति-पत्नी के फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है|जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर खैरतराई गांव में देर रात पति-पत्नी ने मौत को गले लगा लिया| बताया जा रहा है लड़का तारकेश्वर हल्बा ड्राइवर था जो कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर इलाके की ज्योति से प्यार करता था| तारकेश्वर ने ज्योति को चार माह पहले शादी कर अपने घर खैरतराई लाया था| चूंकि शादी मनपसंद से यानी लव मैरिज हुई थी तो गांव के नियम अनुसार गांव में बैठक भी आयोजित की गई थी|

बता दें कि सोमवार को देर रात दोनो पति पत्नी ने घर से लगभग 500 मीटर दूर एक खेत के पेड़ में पट्टे के सहारे एक छोर पर पति और दूसरे छोर पर पत्नी फांसी का फंदा बनाकर झूल गए| जैसे ही घटना की जानकारी ग्रामीणों को मिली तो वह तत्काल बालोद थाना पहुंचकर इसकी जानकारी दी| जिसके बाद बालोद थाने की टीम सहित नायाब तहसीलदार चांदनी देवांगन मौके पर पहुंचे और पंचनामा की कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है| पुलिस मामले की जाँच कर आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है|

 

 

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad