रायपुर। प्रदेश में शकुंतला फाउंडेशन द्वारा लगातार अच्छी पहल की जा रही है। इसी कड़ी में रविवार को चेंबर ऑफ कॉमर्स भवन में छत्तीसगढ़ अचीवर्स अवार्ड 2022 का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेशभर के समाजसेवी व अलग-अलग क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वालों को छत्तीसगढ़ अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महिला बाल एवं विकास मंत्री अनिला भेड़िया को आमंत्रित किया गया था।
हालांकि किसी कारणवश मंत्री अनिला भेड़िया कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाई। इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद विशेष अतिथि के रुप में समाजसेवी रविन्द्र सिंह, किसान कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम यादव,छाया सांसद गीतांजली सिंह, बीजेपी नेता गौरीशंकर श्रीवास, चेम्बर् आफ कामर्स के कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा व डाक्टर कृष्ण कांत साहू ने सभी विभूतियो़ को छत्तीसगढ़ अचीवर्स अवॉर्ड से नवाजा।
शंकुतला फाउंडेशन की अध्यक्ष स्मिता सिंह ने बताया कि फाउंडेशन द्वारा गरीब और जरूरतमंद लोगों की लगातार मदद की जा रही है। जिसमें दिल में छेद वाली समस्या से जूझ रहे बच्चों का इलाज कराने व उनकी हर संभव मदद फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है। अब तक सैंकड़ों बच्चों का इलाज कराया जा चुका है। इसी तरह कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोग अलग अलग-अलग संस्था के माध्यम से बेहतर कार्य कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग व्यक्तिगत तौर पर लोगों की मदद करते हैं। इसीलिए उन्हें प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ अचीवर्स अवार्ड 2022 का आयोजन किया गया है। जिसमें तकरीबन 100 लोगों को सम्मानित किया गया। इनमें डाक्टर, पुलिस, पत्रकार, लेखक व अलग-अलग एनजीओ के माध्यम से कार्य कर रहे लोग शामिल हैं।