मुंबई | मुनमुन दत्ता आए दिन किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहती हैं। इससे पहले भी मुनमुन के शो को छोड़ने की खबर सामने आ चुकी है। पिछले साल भी कहा जा रहा था कि वो तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ रही हैं। जिसके बाद एक्ट्रेस ने इसे महज एक अफवाह बताया था।
आपको बता दें कि शैलेश लोढ़ा भी शो को छोड़ रहे हैं। मेकर्स ने इसे लेकर कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शैलेश पिछले एक महीने से शो के सेट पर नहीं आ रहे हैं। उन्होंने शूटिंग बंद कर दी है। खबर है कि शैलेश अपने लिए नए मौकों की तलाश में हैं। इस शो के लिए शैलेश ने कई बड़े ऑफर ठुकरा दिया। वो अब ऐसा नहीं करना चाहते और अच्छे ऑफर्स को नजरअंदाज नहीं कर सकते। अब कयास लगाई जा रहे हैं कि शैलेश लोढ़ा को कोई बढ़िया ऑफर हाथ लग चुका है, जिसके लिए वो तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ने के लिए तैयार हो गए हैं।