स्कूल में हुई चोरी,अपराधी के खिलाफ केस दर्ज


रायपुर।
सरदार प्रीतम सिंह सैनी शासकीय प्राथमिक शाला में चोरी का मामला सामने आया है जिसकी शिकायत प्रधान पाठक अनिता चन्द्राकर ने तेलीबांधा पुलिस से की, और बताया कि स्कूल का पीछे का दरवाजा टुटा हुआ था। चेक करने पर बाथरूम मे लगा नल नही था, वही आलमारी रखे पुराना फाईल, 10 नग रजिस्टर, पुराना खाली अंकसूची गायब थे। जिसकी सूचना प्रधान पाठक अनिता चन्द्राकर ने पुलिस को दी| शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज किया है, एवं प्रांरभिक जांच शुरू कर दी है|