विधानसभा क्षेत्र दौरे के पहले दिन मुख्यमंत्री दिखे एक्शन में, ऑन द स्पॉट ले रहे हैं फैसले...अफसरों में हड़कंप...


बलरामपुर|
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज विधानसभा क्षेत्रों में आम जनता, जनप्रतिनिधियों और समाज प्रमुखों से भेंट-मुलाकातअभियान की शुरूआत सरगुजा संभाग के बलरामपुर जिले के सामरी विधानसभा क्षेत्र से की।दौरे के पहले दिन कुसमी में मुख्यमंत्री एक्शन में दिखे।मुख्यमंत्री जब सरकारी योजनाओं का फीडबैक ले रहे थे, तो उस दौरान शशिकला नाम की महिला ने गरीबी रेखा से नाम कटने की मुख्यमंत्री से शिकायत की। शशिकला ने बताया कि वो राशन के लिए भटक रही है, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो रही है। शिकायत के बाद मुख्यमंत्री कुसमी नगर पंचायत के सीएमओ को सस्पेंड करने का आदेश दिया।

मुख्यमंत्री बघेल हेलीपेड से सीधे कुसमी थाना परिसर पहुंचे और वहां स्थित श्रीराम जानकी मंदिर में पूजा-अर्चना कर भेंट-मुलाकातअभियान का आगाज किया। मुख्यमंत्री ने इसके बाद थाना परिसर में पुलिस कर्मियों के परिजनों से मुलाकात की। पुलिस कर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने तथा छत्तीसगढ़ में शासकीय कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए पुलिस कर्मियों के परिवारजनों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुलिस कर्मियों के बच्चों से बड़ी ही आत्मीयता के साथ मिले और बच्चों को चॉकलेट बांटी।