सड़क किनारे मिली युवक की लाश, मृतक के परिजनों की तलाश जारी


 रायपुर। नया रायपुर के निमोरा गांव के पास, सड़क किनारे मिली एक युवक की लाश । अज्ञात मृतक की उम्र करीब 25 से 30 साल के बीच की बताई जा रही है। मृतक के पास मिले प्रेस कार्ड के मुताबिक युवराज शुक्ला नामलिखा हुआ है। अज्ञात मृतक के पास से मोबाइल नही मिला है। हालांकि पुलिस आशंका जता रही है कि देर रात सड़क पर खड़ी वैगन आर से उतरकर शौच के लिए जाते समय किसी अज्ञात वाहन ने टक्‍कर मारी होगी। इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही मौत हो गई है। पुलिस मृतक के परिजनों की तलाश में जुटी हुई है। यह पूरा मामला राखी थाना इलाके में दर्ज किया गया है। पुलिस इस मामले की जाचं कर रही है की यह हादसा है या हत्‍या पुलिस दोनों एंगल से मामले की जांच में जुटी हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad