ट्रैफिक नियम तोड़ने पर हो सकती है गिरफ्तारी,पुलिस ने बनाई नई प्लानिंग


रायपुर |
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अब ट्रैफिक नियमों का उलंघन करने वालों की अब खैर नहीं होगी. लापरवाही से गाड़ी चलाने वाले और चालान न कटाने वालों को अब कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं| आपकी एक छोटी सी गलती अपको परेशानी में डाल सकती है| छत्तीसगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने नई प्लानिंग के तहत नियम तोड़ने वालों को गिरफ्तार करने की योजना बनाई|

सीसीटीवी कैमरे रख रहे निगरानी

राजधानी रायपुर के लगभग सभी चौक चौराहे पर आईटीएमएस सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं| कैमरे से सभी गाड़ियों पर ट्रैफिक पुलिस की टीम निगरानी रखती है| जो वाहन चालक ट्रैफिक नियमों का उलंघन करते है| उनके गाड़ी का नंबर और उनके लापरवाही की तस्वीर ली जाती है| इसके बाद वाहन के रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर एसएमएस या कॉल पर चालान की जानकारी दी जाती और चालक के पते पर पोस्ट के माध्यम से चालान भेज दिया जाता है| लेकिन कई ऐसे चालक है जो चालान को अनदेखा कर देते है| इनके खिलाफ अब कोर्ट गिरफ्तारी वारंट जारी कर रही है|

13 चालकों के खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट

रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि 13 मामले पर कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है और एक मामले में स्थाई वारंट जारी किया गया है. वहीं इसमें 4 ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले को ट्रैफिक पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है| बाकी चालको की तलाशी में ट्रैफिक पुलिस जुट गई गई है.शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर रेड लाइट वायलेशन किए जाने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने, रॉन्ग साइड गाड़ी चलाने, दो पहिया में तीन सवारी बिना हेलमेट और स्टाफ लाइन का उल्लंघन करने पर ई-चालान नोटिस जारी किया जा रहा है.

ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों से की अपील

इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों से अपील किया है कि यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएं,उल्लंघन करने पर ई चालान जारी होगा जिसे निर्धारित समय अवधि में नहीं पटाने पर प्रकरण कोर्ट भेज दिया जाएगा. जहां से न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किया जाएगा. इसके लिए वाहन चालक खुद जिम्मेदार होंगे|

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad