बिलासपुर : बिलासपुर से जाने वाली विभिन्न महानगरों तक हवाई मार्गों को उड़ान योजना में शामिल करने के लिए केन्द्र सरकार को पत्र लिखने की मांग हवाई संघर्ष समिति ने की है । बिलासपुर से केवल जबलपुर एवं प्रयागराज होकर दिल्ली के लिए एक उड़ान संचालित है । बिलासपुर से देश के चारों दिशाओं में स्थित महानगरों दिल्ली , मुंबई हैदराबाद और कोलकाता के लिए सीधी उड़ान की आवश्यकता है और इन मार्गो पर निजी एयर लाईन कम्पनी तभी उड़ान चलाने के लिए आकर्षित होंगे जब उन्हें उड़ान योजना के तहत सब्सिडी ( वीजीएफ ) मिल सके, गत 2 उड़ान योजनाओं में छत्तीसगढ़ से अन्य राज्यों के लिए हवाई मार्ग मंजूर किये जाने में भारी उपेक्षा हुई है ।
उड़ान 4.1 योजना में उत्तर प्रदेश के लिये 50 से अधिक हवाई मार्ग प्रस्तावित किये गये थे, वहीं मध्यप्रदेश के लिये 25 से अधिक । जबकि छत्तीसगढ़ राज्य के लिये केवल 4 मार्ग प्रस्तावित किये गये थे । जब तक केन्द्र सरकार बिलासपुर हवाई अड्डे से नये मार्ग उड़ान योजना के अधिसूचित नहीं करेंगी सस्ती और सुलभ हवाई सुविधा मिलने की सम्भावना कम है । केन्द्र सरकार की नीति के तहत राज्य सरकार किसी मार्ग में उड़ान योजना में शामिल कर निविदा आमंत्रित करने का निवेदन करती है तो केन्द्र सरकार उसे स्वीकार कर सकती है । अतः आपसे निवेदन है कि बिलासपुर से देश के चारों दिशाओं में स्थित महानगरों दिल्ली , मुंबई , हैदराबाद और कोलकाता के लिए सीधी उड़ान के हवाई मार्ग उड़ान योजना में शामिल करने का पत्र राज्य सरकार से केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय को भेजा जाये ।सीएम सेमिलने वालो में सुदीप श्रीवास्तव, समीर अहमद, मनोज श्रीवास केशव गोरख,उमेश चंद्र कुमार, महेंद्र,महेश दुबे,संदीप दुबे, बद्री यादव,सहित अन्य शामिल थे।